- मंगलसूत्र-जूड़ा पिन से लेकर फ्रेंडशिप बैंड-जूते तक उतरवाए; युवक बोले-एग्जाम कैंसिल हुआ तो उम्र निकल जाएगी
- करनाल में जूते उतरवाकर चेकिंग करता स्टाफ और पंचकूला में एग्जाम देने आई युवतियां और महिलाएं।
- हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने आज पुरुष और महिला कांस्टेबल (जीडी) के 5600 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की। इसके लिए पुरुषों के लिए कुरुक्षेत्र, करनाल और महिलाओं के लिए पंचकूला में कुल 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
- परीक्षा देने के लिए 24,003 अभ्यर्थी पहुंचे हैं। इनमें 19822 पुरुष और 4181 महिला अभ्यर्थी शामिल थे। परीक्षा के लिए प्रवेश सुबह 8:30 बजे शुरू हुआ और 9:30 बजे तक जारी रहा।
- करनाल में युवकों की जूते उतरवाकर चेकिंग ली गई। इसके अलावा, पंचकूला में महिलाओं के मंगल सूत्र, जूड़ा पिन से लेकर फ्रेंडशिप बैंड समेत हर तरह की ज्वेलरी उतरवा दी गई।
- एग्जाम साढ़े 10 बजे शुरू हुआ जो डेढ़ बजे तक चला। चुनाव आचार संहिता लगने के कारण अभ्यर्थियों को इस बार फ्री बस सेवा का लाभ भी नहीं मिल पाया।
- वहीं एग्जाम में हिस्सा लेने आए युवाओं ने डर सताया कि कहीं चुनाव की वजह से भर्ती कैंसिल हो सकती है। हालांकि चुनाव आयोग ने भर्ती रिजल्ट पर रोक लगाई है, लेकिन विज्ञापन निकालने और भर्ती परीक्षा पर कोई रोक नहीं है।